उत्तर-मध्य में भाजपा का माहौल बनाने शामिल होंगे कार्यकर्ता सम्मेलन में
जबलपुर, मुख्य संवाददाता। नामांकन जमा करने और आज नाम वापसी का अंतिम दिन होने के बाद अब भाजपा के साथ कांग्रेस के स्टॉर प्रचारकों के आने का सिलसिला शुरू होगा। वैसे तो दोनों ही पार्टियों से प्रत्याशियों की मांग और मतदाताओं के जातिवर्ग के अनुसार करीब करीब यह तय हो गया है किस विधानसभा में कौन कौन स्टॉर प्रचारकों की सभा और रैली होगी। बात यदि जिले की आठों विधानसभा में स्टॉर प्रचारकों की सभा की बात की जाये तो जिले में पनागर विधानसभा से इसकी शुरूआत कल ३ नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा से हो जायेगी। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री पनागर में लगातार दो चुनाव जीत चुके इंदू तिवारी के पक्ष में शुक्रवार की शाम साढ़े ४ बजे पनागर बस स्टैण्ड के पास सभा करेंगे। बताया जाता है प्रदेश की जनता के दिल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपनी एक अलग जगह है और उनकी गिनती जननेता के रूप में की जाती है। वैसे तो पनागर में विधायक इंदू तिवारी द्वारा पिछले दो कार्यकाल में कराये गये विकास कार्य और जनता में उनकी पकड़ होने के कारण भाजपा मजबूत स्थिति में है लेकिन शिवराज की सभा होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में दोगुना उत्साह ला दिया है। पनागर भाजपा का गढ़ माना जाता है यहा से कांग्रेस लगातार चुनाव हारती आ रही है। इस बार कांग्रेस ने यहा से राजेश पटैल को प्रत्याशी बनाया है लेकिन फिलहाल उन्हें अपनो से ही जूझना पड़ रहा है।
अभिलाष के लिये मानस भवन में लेंगे बैठक
बताया जाता है तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ३ नवंबर की शाम ६.३० बजे उत्तर-मध्य के भाजपा प्रत्याशी अभिलाष पाण्डे के सर्मथन में मानस भवन राइट टाउन में उत्तर मध्य विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।