दीनदयाल वार्ड की बस्तियों में सघन जनसंपर्क कर विनय सक्सेना ने जीत का आशीर्वाद मांगा

दीनदयाल वार्ड की बस्तियों में सघन जनसंपर्क कर विनय सक्सेना ने जीत का आशीर्वाद मांगा
दीनदयाल वार्ड की बस्तियों में सघन जनसंपर्क कर विनय सक्सेना ने जीत का आशीर्वाद मांगा

जबलपुर, का. सं. विधानसभा चुनाव के मैदानी घमासान में कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना रविवार को पंडित दीनदयाल वार्ड पहुंचे जहां माढ़ोताल गोटिया नगर स्थित दुर्गा मंदिर में पूजन अर्चन कर उन्होंने अपना जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया। अपने पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं और समर्थकों के अलावा क्षेत्रीय जनों के साथ विनय सक्सेना ने दीनदयाल वार्ड की बस्तियों का भ्रमण कर लोगों से जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान कोल बस्ती, रैकवार बस्ती, पटेल बस्ती, नई बस्ती, दीक्षित कॉलोनी, मदर टेरेसा नगर, ग्रीन सिटी, शिवाजी नगर, आदि इलाकों में विनय सक्सेना और कांग्रेसजनो सघन जनसंपर्क किया। अपने विधायकी कार्यकाल के दौरान विनय सक्सेना द्वारा कराए गए विकास कार्य चुनाव में उनकी बड़ी ताकत बनकर अच्छा प्रतिफल दे रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय जनता विनय सक्सेना के कार्यों और उनके स्वभाव की बढ़ चढ़कर सराहना कर रही है और जगहङ्कजगह लोग स्वयं कांग्रेस प्रत्याशी का आत्मीय स्वागत कर उन्हें जीत दिलाने का पक्का वादा भी कर रहे हैं। दीनदयाल वार्ड में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र चौबे, सतीश उपाध्याय, पंकज पांडे, लखन चौबे, सुसिम धर, मनोजनामदेव, बंटी ठाकुर, विश्वनाथ सोनी, सोनू बाजपेई, सुधीर रजक, अंशुल नामदेव, विश्राम पटेल, बंटी कोरी, स्वप्निल त्रिवेदी, जीतू रजक, सोनू मानकानी, राजेंद्र चौधरी, करफू ठाकुर, जित्तू पटेल, लड्डू पटेल, रोहित रैकवार, मेघा रैकवार, कमलेश सेन, महेश बर्मन, लक्ष्मी रैकवार, कल्लू रैकवार, दशरथ, गब्बर सिंह, ऋतिक रजक, कन्हैया कोष्टा, पुष्पेंद्र अहिरवार, वीरेंद्र सोनी, दिनेश बर्मन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्रीय गणमान्यजन मौजूद रहे।