भारत-ब्रिटेन एफटीए समझौते पर इस महीने हस्ताक्षर की उम्मीदें धूमिल पड़ीं: रिपोर्ट

भारत-ब्रिटेन एफटीए समझौते पर इस महीने हस्ताक्षर की उम्मीदें धूमिल पड़ीं: रिपोर्ट
भारत-ब्रिटेन एफटीए समझौते पर इस महीने हस्ताक्षर की उम्मीदें धूमिल पड़ीं: रिपोर्ट

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत-इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले विश्व कप क्रिकेट मैच तक दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर की उम्मीदें धूमिल पड़ गई हैं। ब्रिटेन के एक समाचार पत्र की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक यह मैच देखने आ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों के हवाले से कहा कि विधि और लेखा क्षेत्र में ब्रिटिश पेशेवर सेवाओं के लिए
भारतीय बाजार को खोलने की दिशा में पर्याप्त प्रगति नहीं हुई है। इससे भारत- ब्रिटेन एफटीए पर 13वें दौर की वार्ता समझौते के साथ संपन्न होने की संभावनाएं धूमिल हुई हैं। पहले कहा जा रहा था कि पिछले महीने जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में भारत की अपनी पहली यात्रा के बाद क्रिकेट प्रशंसक सुनक भारत-इंग्लैंड मैच देखने दोबारा भारत आएंगे। हालांकि, अब उनकी भारत यात्रा की संभावना काफी कम रह
गई है। इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, बातचीत उस स्तर तक नहीं पहुंची है, जहां तक हम चाहते थे। एक अन्य अधिकारी ने कहा, प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह मनमानी समयसीमा पर व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। वह देश के लिए सही काम करने जा रहे हैं। सितंबर में भारत दौरे पर सुनक ने संवाददाताओं से कहा था कि वह ‘जल्दबाजी में कुछ नहीं करेंगे 1% दौरे के बाद उन्होंने ब्रिटेन की संसद ‘हाउस ऑफ कॉमन्स% में कहा था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी दोनों देशों के बीच रक्षा, प्रौद्योगिकी और एफटीए के क्षेत्र में संबंधों को मजबूत करने के मुद्दों पर अच्छी और सार्थक चर्चा हुई। पहली यात्रा के तुरंत बाद देश की उनकी दूसरी यात्रा को लेकर कई हफ्तों से अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, अगले साल दोनों देशों में आम चुनाव होने जा रहे हैं, जिससे एफटीए पर हस्ताक्षर की संभावना कम होती जा रही है।