इसराइली चेतावनी के बाद गाज़ा से लाखों लोगों का पलायन

इसराइली चेतावनी के बाद गाज़ा से लाखों लोगों का पलायन
इसराइली चेतावनी के बाद गाज़ा से लाखों लोगों का पलायन

तेल अवीब ( एजेंसी)।इजराइल द्वारा गाज़ा पट्टी में रह रहे लोगों को दक्षिणी हिस्से में चले जाने की चेतावनी के बाद लाखों की संख्या में वहां के निवासी अपना ठिकाना छोड़कर सुरक्षित स्थानों के लिए निकल पड़े हैं। इसके कारण रास्तों पर जनसैलाब नजर आ रहा है। 7 अक्टूबर को हमास द्वारा अचानक किए गए हमले के बाद इजराइल द्वारा गाज़ा पर कब्जा कर हमास को समूल नष्ट करने के अभियान की घोषणा के साथ ही वहां के नागरिकों से गाज़ा के युद्ध प्रभावित क्षेत्र खाली करने कहा था। उसके बाद ही वहां से पलायन शुरू हो गया जिसके दृश्य आउट चित्र में नजर रहे हैं। इजराइल दौरा हमास के ठिकानों को हवाई हमले में नष्ट किया जा रहा है। अब उसके सैनिक गाजा में घुसकर हमास के लड़ाकों की तलाश में जुटे हुए हैं।