Israel: IDF को पहले ही मिल गई थी हमले की खुफिया जानकारी, ये चूक पड़ी भारी; अब गाजा के लोगों को दी ये चेतावनी

Israel: IDF को पहले ही मिल गई थी हमले की खुफिया जानकारी, ये चूक पड़ी भारी; अब गाजा के लोगों को दी ये चेतावनी
Israel: IDF को पहले ही मिल गई थी हमले की खुफिया जानकारी, ये चूक पड़ी भारी; अब गाजा के लोगों को दी ये चेतावनी

इस्राइली सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को बीते शनिवार को हुए हमास के बर्बर हमले की पहले ही जानकारी मिल गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्राइली सैन्य अधिकारियों ने गाजा पट्टी में चल रहीं हमास की संदिग्ध गतिविधियों को ड्रिल (अभ्यास) समझने की गलती की, जिसकी कीमत इस्राइल के हजारों आम नागरिकों को चुकानी पड़ी।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्राइली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ हेरजी हालेवी और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच टेलीफोन पर इसे लेकर बात भी हुई थी।

खतरे को भांपने में नाकाम रहे इस्राइली सैन्य अधिकारी
इस्राइली मीडिया के अनुसार, इस्राइली सेना के अधिकारियों के बीच हमास के हमले से कुछ घंटे पहले ही हमास के लड़ाकों की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई थी। इसे लेकर इस्राइली सैन्य अधिकारी शनिवार की सुबह ही फिर से मिलने वाले थे लेकिन उससे पहले ही हमास के आतंकियों ने इस्राइली इतिहास के सबसे बड़े हमलों में से एक को अंजाम दे दिया। हालांकि जब इन रिपोर्ट्स के बारे में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें सुरक्षा संस्थानों की तरफ से ऐसी कोई खुफिया जानकारी नहीं दी गई थी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर बताया कि उन्हें शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे हमले की सूचना दी गई, जिसके बाद पीएम तुरंत तेल अवीव स्थित सैन्य मुख्यालय पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इस्राइली सेना आईडीएफ ने गाजा पट्टी की सीमा पर सुरक्षा के लिए कैमरे, वॉच टावर, अत्याधुनिक सेंसर्स लगाए हुए थे लेकिन हमास के आतंकियों ने शनिवार की सुबह अप्रत्याशित हमले में सीमा की बाड़ को कई जगह बुलडोजर और विस्फोटकों से तबाह कर दिया और गाड़ियों और दोपहिया वाहनों के जरिए बड़ी तादाद में इस्राइल की सीमा में प्रवेश कर गए। इस दौरान आतंकियों ने इस्राइल में 1300 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी और बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए।

इस्राइली सेना ने गाजा के लोगों को जारी की चेतावनी
इस्राइली सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी में रहने वाले लोगों को कहा है कि वह अपने घरों को खाली कर दें और अपनी सुरक्षा के लिए दक्षिण की तरफ चले जाएं। इस्राइली सेना ने कहा है कि लोग अपनी सुरक्षा के लिए उत्तरी गाजा को खाली कर दें। सेना ने कहा कि हमास के आतंकी आम लोगों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। माना जा रहा है कि हमास के आतंकी गाजा शहर में जमीन के नीचे मौजूद टनल में छिप गए हैं। गाजा में अब तक इस्राइली कार्रवाई में 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। आईडीएफ की चेतावनी के बाद उत्तरी गाजा में डर और चिंता माहौल है। वहीं हमास ने लोगों से अपील की है वह घरों को खाली ना करें।