Breaking
Sun. May 19th, 2024

शुभमन डेंगु से संक्रमित होने के कारण विश्वकप के शुरुआती मैचों से बाहर हुए

By MPHE Oct 7, 2023
शुभमन डेंगु से संक्रमित होने के कारण विश्वकप के शुरुआती मैचों से बाहर हुए
शुभमन डेंगु से संक्रमित होने के कारण विश्वकप के शुरुआती मैचों से बाहर हुए

नई दिल्ली, एजेंसी । भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को डेंगू बुखार हो गया है। ऐसे में वह रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले के अलावा एक दो अन्य मुकाबलों से भी बाहर हो गये हैं क्योंकि उन्हें ठीक होने में करीब एक सप्ताह लग सकता है। शुभमन को डेंगू होना भारतीय टीम के लिए एक करारा झटका है क्योंकि पिछले काफी दिनों से वह पारी की शुरुआत करते हुए बेहद सफल रहे हैं। ऐसे में अब रोहित शर्मा के जोड़ीदार के तौर पर शुभमन की जगह पर ईशान किशन को अवसर मिल सकता है। ईशान ने भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर एकदिवसीय में दोहरा शतक लगाया है। वहीं बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, शुभमन को चेन्नई पहुंचने के बाद से ही तेज बुखार है और उनकी जांच हो रही है। इसके बाद ही उनके आगे के मैचों में खेलने पर फैसला होगा। मेडिकल टीम ही सलाह से ही शुभमन के खेलने पर फैसला होगा। भारतीय टीम को 8 अक्टूबर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरना है। इसके बाद उसे 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान से और फिर 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलना है। इन सभी मैचों से शुभमन बाहर हो सकते हैं। शुभमन पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में उतरे थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। पहले मैच में उन्होंने 74 जबकि दूसरे मैच में 104 रन बनाए थे। वहीं तीसरे मैच से उन्हें आराम दिया गया था। ऐसे में उनका नहीं होना टीम को खलेगा। शुभमन के नहीं खेलने पर ईशान एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। ईशान पिछले दिनों मिडिल ऑर्डर में भी उतरे और अच्छा प्रदर्शन किया। ईशान ने अब तक एकदिवसीय की 22 पारियों में 44 की औसत से 886 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। उसका सबसे अधिक स्कोर 210 रन है। इसके अलावा केएल राहुल भी पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

By MPHE

Senior Editor

Related Post