स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पटैल ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पटैल ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पटैल ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

जबलपुर (सिटी डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग व जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटैल ने जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती के मदन महल किला परिसर में आज प्रातः 10 बजे सामाजिक संस्थाओं व कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने सभी को स्वच्छता संकल्प की सामूहिक शपथ दिलाई। एक तारीख, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर स्वच्छता श्रमदान का कार्य किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री पटेल के साथ पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह, आलोक जैन, पार्षद राजकुमार पटेल, सुनिलपुरी गोस्वामी, अंजना मनीष अग्रहरी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शिव पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सर्वेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह पटेल, अरविंद दुबे वॉक एंड क्लीन परिवार, जनजातीय गौड़ संगठन, मणिनागेंद्र फाउंडेशन, नर्मदाखण्ड सेवा संस्थान, आशियाना संस्कार समिति, सहयोग युवा समिति, नगर निगम, पुरातत्व विभाग, जिला प्रशासन आदि अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।