जबलपुर (सिटी डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग व जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटैल ने जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती के मदन महल किला परिसर में आज प्रातः 10 बजे सामाजिक संस्थाओं व कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने सभी को स्वच्छता संकल्प की सामूहिक शपथ दिलाई। एक तारीख, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर स्वच्छता श्रमदान का कार्य किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री पटेल के साथ पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह, आलोक जैन, पार्षद राजकुमार पटेल, सुनिलपुरी गोस्वामी, अंजना मनीष अग्रहरी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शिव पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सर्वेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह पटेल, अरविंद दुबे वॉक एंड क्लीन परिवार, जनजातीय गौड़ संगठन, मणिनागेंद्र फाउंडेशन, नर्मदाखण्ड सेवा संस्थान, आशियाना संस्कार समिति, सहयोग युवा समिति, नगर निगम, पुरातत्व विभाग, जिला प्रशासन आदि अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Related Posts
मणिपुर में 30 उग्रवादी समूह फिर सक्रिय
2019 से अंडरग्राउंड थे विद्रोही, अब लूटे गए हथियारों के दम पर उग्रवाद फैला रहे इंफाल, एजेंसी। 4 दिसंबर को…
सिर्फ 15 वर्ष और चलेगा भारत का क्रूड भंडार, देश में आयातित कच्चे तेल पर और बढ़ी निर्भरता
जयप्रकाश रंजन, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय इनर्जी एसोसिएशन (आइईए) की रिपोर्ट बताती है कि कच्चे तेल की खपत में भारत वर्ष…
जेएनयू की दीवारों पर फिर लिखे गए विवादित नारे, इस बार लिखा- ‘भगवा जलेगा…’
नई दिल्लीः जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की दीवारों पर विवादित नारे लिखने का मामला सामने आया है. जेएनयू की दीवारों पर…