800 के करीब केस दर्ज, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा
नई दिल्ली, एजेंसी। अगर आप अब तक कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को हल्के में ले रहे हैं तो अब सावधान हो जाइए, क्योंकि कोविड एक्टिव डेली केसों की संख्या बढ़ने लगी है। देश में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहा है, पिछले 24 घंटों में 797 नए मामले सामने आए, जो सात महीनों में सबसे ज्यादा है। वहीं पांच लोगों की कोरोना से पिछले 24 घंटों में मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केरल में दो और महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु में एक- एक मौत की सूचना मिली है। अकेले महाराष्ट्र में 129 केस दर्ज किए गए हैं। इससे पहले देश में
18 मई 2023 को कोविड दैनिक मामलों की अधिक संख्या दर्ज की थी, जब 865 केस दर्ज किए गए हैं। देश में 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या दो डिजिट में थी। लेकिन जैसे ही कोरोना का नया वैरिएंट जेएन1 बढ़ा है, केसों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। पिछले सप्ताह, देश में ताजा कोविड मामलों की दैनिक संख्या 752 थी, जो 22 दिसंबर को दर्ज की गई थी। इस हफ्ते आज शनिवार 30 दिसंबर को सबसे ज्यादा 797 केस दर्ज किए गए। जिससे पता चलता है कि संक्रमण संख्या केवल धीरे-धीरे बढ़ रही है। लेकिन डॉक्टरों की मानें तो अब इससे हमें सवाधान और सतर्क रहने की जरूरत है। 28 दिसंबर 2023 तक देश में कोरोना वायरस सब-वेरिएंट जेएन1 के कुल 145 मामले सामने आए। मंत्रालय के सुबह के बुलेटिन में कहा है कि नए मामलों के साथ देश में एक्टिव केसलोएड 4,091 हो गया है। देश में कोरोना वायरस से कुल मौतें 5,33,351 हो गई है।