विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना का नया सब-वैरिएंट जेएन.1 (JN.1) ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ के तौर पर वर्गीकृत किया है। हालांकि, यह भी कहा गया कि इससे लोगों को ज्यादा खतरा नहीं है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अब तक मिले आंकड़ों और हालात को देखते हुए जेएन.1 के वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम को फिलहाल कम ही माना जा रहा है। वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ का क्या मतलब? इसका मतलब है कि इसे ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ के रूप में वर्गीकृत करने से पहले स्वास्थ्य संगठन इस वेरिएंट की प्रकृति और संक्रामकता शक्ति की निगरानी करता रहेगा। इससे पहले वैरिएंट्स की प्रकृति के आधार पर डब्ल्यूएचओ अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा को ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ के रूप में वर्गीकृत कर चुका है। लैम्ब्डा वैरिएंट को ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ के रूप में वर्गीकृत किया गया था। भारत में भी बढ़ने लगे मामले दुनिया के कई देशों की तरह भारत में भी कोरोना के मामल बढ़ने लगे हैं। यहां केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मरीज यानी इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,749 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है। केंद्र ने राज्यों से आवश्यक कदम उठाने को कहा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में मंगलवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में संक्रमण के 142 नए मामले सामने आए, जिसमें से केरल में ही कोविड-19 के 115 नए मरीज मिले। देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘जेएन.1’ के पहला मामला सामने आने के बाद केंद्र ने राज्यों से आवश्यक कदम उठाने को कहा है। भारत में आठ दिसंबर को ‘जेएन.1’ का पहला मामला आया इससे पहले भारत में ‘जेएन.1’ का पहला मामला आठ दिसंबर को केरल निवासी 79 वर्षीय एक महिला से लिए गए नमूने में पाया गया था। उन्हें हल्के लक्षण थे। इससे पहले तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले का एक यात्री सिंगापुर में ‘जेएन.1’ स्वरूप से संक्रमित पाया गया था। इससे लेकर सरकार ने सोमवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हालात की निगरानी करने को कहा है।
Related Posts
वोट डालकर बाहर निकाले और मतदाता की हार्ट अटैक से हो गई मौत
उज्जैन- उत्तर विधानसभा में आज सुबह वार्ड क्रमांक 6 में रहने वाले संजय पिता अंबाराम मालवीय निवासी गांधीनगर मतदान केंद्र…
अधीर रंजन चौधरी ने फिर कहा- ‘मोदी और दीदी के बीच गहरा संबंध है…’
पश्चिम बंगाल से आने वाले लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को एक बार फिर तृणमूल…
श्रीराम भजन हैशटेग के साथ लोग अपनी रचनाएं शेयर करें
मेंटल-फिजिकल हेल्थ पर जोर : अक्षय बोले- एक्टर्स जैसी बॉडी न बनाएं रेडियो प्रोग्राम मन की बात के 108 वें…