हनुमान जी जिन्हें बल, बुद्धि का देवता माना जाता हैं, पोराणिक कथाओं के हिसाब से वह ऐसे देवता है जो आज भी जीवित है और पृथ्वी पर विचरण करते हैं. इसके अलावा कहा जाता है कि जीवन में सफलता के लिए हनुमान मंत्र याद रखना बहुत जरूरी हैं. सफलता के लिए हनुमान मंत्र :- 1. ईश्वर का नाम : किसी भी काम को शुरू करने से पहले या घर से निकलने से पहले भगवान का नाम लेना चाहिए. हनुमानजी का जीवन हमें यही शिक्षा देता है कि भगवान का नाम लेने से आप कुछ भी काम कर सकते हैं. जैसें हनुमानजी ने भगवान का नाम लेकर इतना विशाल समुद्र पार किया था. सीता माँ की खोज कर उन्हें संदेश भी दिया और लंका भी जलाई थी. 2. बड़ों का आशीर्वाद : कुछ भी काम शुरू करने से पहले जरूरी होता है बड़ो का आशीर्वाद लेना, क्योंकि कहा जाता है कि अगर आप घर से किसी भी काम के लिए निकलते है और अपने से बड़ो का आशीर्वाद लेते है तो परेशानियाँ अपने आप ही दूर हो जाती हैं. जैसें हनुमानजी कुछ भी काम करने से पहले भगवान का आशीर्वाद लिया करते थे. इन्हीं की तरह आप भी सफलता के लिए हनुमान मंत्र पढकर अच्छी तरक्की कर सकते है. 3. खुश रहें : जीवन का दूसरा नाम है परेशानी, लेकिन हमारे जीवन में कोई कितनी भी बड़ी समस्या क्यों ना आ जाए, हमें हमेशा खुश ही रहना चाहिएऔर भगवान पर पूरा भरोसा रखना चाहिए.4. सक्रिय रहें: हनुमानजी से हमें यह सीखने को5. सजग रहें: अगर आपने कोई लक्ष्य बना रखामिलता है जिस तरह से वह हर टाइम एक्टिव रहा करते थे वैसे ही हमें भी हमेशा एक्टिव रहना चाहिए. है तो उसमें सफलता के लिए हमेशा सजग रहना बहुत जरूरी हैं.6. सक्षम बनें : किसी भी काम को करने के लिए सक्षम होना बहुत आवश्यक हैं, उसके लिए कड़ी मेहनत करना बहुत ही आवश्यक हैं. हनुमानजी अपने जीवन में बहुत काम करने के सक्षम थे जिसके लिए उन्होनें बहुत मेहनत की थी, इसलिए उन्हें हर काम में सफलता मिली थी. ईएमएस
Related Posts
अच्छे गुण होंगे तो जीवन के बाद भी प्रशंसा होती रहेगी
अपनी प्रशंसा सुनने से सबको सुख मिलता ता है। है। और अपनी बुराई सुनने से सबको दुख होता है। दुख…
संस्कारधानी में 13 अप्रैल को शाम 4:00 बजे फूटा ताल मैदान से निकलेगी झंडा यात्रा
9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र का आगमन शुरू हो चुका है और संस्कारधानी में चैत्र नवरात्र का भी उत्साह देखने…
नवरात्रि विशेष
प्रथम – माँ शैल पुत्री :- प्रथम दिवस माँ शैल पुत्री की आराधना की जाती है। माँ की आराधना से…