बेंगलुरु एजेंसी। बेंगलुरु के लगभग 48 स्कूलों में दिसंबर महीने के शुरुआती दिन सुबह उस समय दहशत फैल गई, जब ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। बम की धमकी वाले ईमेल मिलने के बाद छात्रों और कर्मचारियों को बाहर निकाला गया था। स्कूलों को पूरी तरह से साफ- सुथरा करने और जांच के बाद पुलिस ने दोपहर करीब 1.30 बजे घोषणा की कि ईमेल की धमकियां सिर्फ एक अफवाह थीं। पिछले साल से शहर में यह तीसरी ऐसी घटना है। अब ये भी पता चल गया है कि बेंगलुरु के 48 स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल कहां से किए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चेक गणराज्य या फिर स्लोवाकिया से भेजे गए थे। चेक गणराज्य मध्य यूरोप में स्थित है। स्लोवाकिया युरोप महाद्वीप मे स्थित एक देश है। बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने माता-पिता, अभिभावकों और शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे ऐसे कॉल या संदेशों से घबराएं नहीं। ईमेल में क्या लिखा था ? प्राइवेट स्कूल प्रबंधन अधिकारियों के मुताबिक ईमेल स्कूल के आधिकारिक ईमेल पर सुबह 6.30 बजे आया, जबकि कुछ स्कूलों को ईमेल दोबार आया। एक सुबह 6.30 बजे और दूसरा सुबह 7 बजे के आसपास । बता दें कि सभी ईमेल से भेजे गए थे। स्कूलों की ईमेल आईडी पर भेजे गए धमकी भरे मेल में कहा गया था, आपके स्कूल के मैदान में विस्फोटक उपकरण हैं। 26 नवंबर को अल्लाह की राह में शहीदों ने सैकड़ों मूर्तिपूजकों को मार डाला। काफिरों पर चाकू रखना वास्तव में शक्तिशाली है। सैकड़ों मुजाहिदीन अल्लाह की राह में शहादत की उम्मीद में युद्ध क्षेत्र में घुस आए।
Related Posts
गणतंत्र दिवस के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति को न्योता
भारत ने 47 साल में छठी बार फ्रांस को निमंत्रण भेजा, बाइडेन ने आने से इनकार किया था नई दिल्ली,…
दिल्ली में प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद, कक्षा 6 से 12वीं तक की ऑनलाइन होगी पढ़ाई
देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में दिल्ली में प्राइमरी स्कूलों को…
रेलवे अपर महाप्रबंधक की अध्यक्षता में कार्यान्वयन समिति की 62वीं बैठक
जबलपुर का.सं.। पश्चिम मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री रवि शंकर सक्सेना की अध्यक्षता एवं मुख्य…