जबलपुर। गोहलपुर थाने के ठीक सामने देर रात एक कबाड़ की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा कबाड़ का सामान जलकर राख हो गया। बड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड और पुलिस ने आग का काबू में किया। आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। संभावना जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। बताया जाता है गोहलपुर थाने के ठीक सामने सड़क के उस पार कबाड़ की दुकान है जिसमें कबाड़ी द्वारा कबाड़ का सामान रखा जाता था। देर रात राहगीरों ने देखा कि कबाड़ की दुकान से धुयें के साथ आग की तेज लपटे निकल रही है। पहले पुलिस और राहगीरों ने अपने स्तर पर आग को बुझाना चाहा लेकिन आग बेकाबू होते देख फायर बिग्रेड को सूचना दी गई जिसके बाद फायर बिग्रेड ने आग को काबू में किया।
प्रेम सागर में मकान में लगी आग
वहीं आग लगने की एक अन्य घटना प्रेमसागर में घटित हुई जहां एक मकान में आग लग गई। आग लगने से गृहस्थी का सामान, टीवी, फ्रिज सहित अलमारी में रखे रूपये भी जल गये। आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया।