नई दिल्ली, एजेंसी । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिलाओं के बयान को लेकर दुनियाभर में राजनीति होने लगी है। वाशिंगटन से अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने नीतीश पर पलटवार करते हुए कहा है कि 2024 का चुनावी मौसम दुनिया भर में शुरू हो गया है, यहां अमेरिका में और निश्चित रूप से भारत में कई लोग पूछते हैं कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन क्यों करती हूं और भारत के मामलों पर इतनी बारीकी से नजर क्यों रखती हूं। उत्तर सीधा है, मैं भारत से प्यार करती हूं। और मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी भारत और भारतीय नागरिकों की प्रगति के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता हैं । वे अमेरिका-भारत संबंधों और दुनिया की वैश्विक आर्थिक स्थिरता के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता हैं । यह भी पढ़े – महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में नीतीश कुमार हुए शर्मिंदा, बीजेपी बोली- ये व्यक्ति सत्ता में बैठने योग्य नहीं, जल्दी दें इस्तीफा मैरी मिलबेन ने आगे कहा कि भारत आज एक निर्णायक क्षण का सामना कर रहा है, यहीं बिहार में, जहां महिलाओं के मूल्य को चुनौती दी जा रही है। और मेरा मानना है कि इस चुनौती का केवल एक ही उत्तर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणियों के बाद, मेरा मानना है कि एक साहसी महिला को आगे आकर बिहार के सीएम पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करनी चाहिए । यदि मैं भारत की नागरिक होती, तो मैं बिहार जाती और मुख्यमंत्री (पद) के लिए चुनाव लड़ती। मेरा मानना है कि भाजपा को बिहार में महिलाओं को नेतृत्व करने के लिए सशक्त बनाना चाहिए । यही महिला सशक्तिकरण और विकास और प्रतिक्रिया की सच्ची भावना होगी।
Related Posts
कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोत ने पश्चिम विधानसभा के इंदिरा गांधी वार्ड में जनसंवाद कर जनसमर्थन की अपील की
जबलपुर, का. सं.। जनसम्पर्क के चौथे दिन पूर्व वित्त व विधायक एवं काँग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोत द्वारा इंदिरा गांधी वार्ड…
राहुल गांधी ने मिजोरम में 5 किमी की पदयात्रा की
मिजोरम, एजेंसी । कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को मिजोरम के आइजोल पहुंचे। उन्होंने यहां पांच किमी लंबी पदयात्रा निकाली…
जबलपुर में भारी उलटफेर के बीच भाजपा खेमे में खुशी, कांग्रेस में मायूसी
जबलपुर। रविवार सुबह सात बजे से शुरू हुई मतगणना दोपहर डेढ़ बजे तक अपने 10वें से लेकर 13वें राउंड तक में…