भारत से विश्वकप में दो दशक बाद हारी है इंग्लैंड

भारत से विश्वकप में दो दशक बाद हारी है इंग्लैंड
भारत से विश्वकप में दो दशक बाद हारी है इंग्लैंड

इससे पहले 2003 में नेहरा की गेंदबाजी से हुई थी ढ़ेर

नई दिल्ली, एजेंसी । भारतीय टीम को विश्व में इंग्लैंड से दो दशक के बाद जीत मिली है। यहां भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह और मो शमी की शानदार गेंदबाजी की सहायता से विश्वकप के लीग मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी है। इंग्लैंड टीम को 20 साल बाद भारतीय टीम से विश्व कप किसी मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भारतीय टीम ने 20 साल पहले इंग्लैंड को 2003 में हराया था। दोनों टीमें पहली बार 1975 विश्व कप में आमने सामने हुई थीं जिसमें इंग्लैंड 202 रन से जीती थी। इसके बाद 1983 में टीम इंडिया को जीत मिली थी। 1987 में इंग्लैंड 35 जबकि 1992 में 9 रन से जीती थी। 1999 में भारतीय टीम 63 रन से जीती थी। 2007 विश्व कप में दोनों टीमें आमने सामने नहीं हुई। 2011 विश्व कप में दोनों के बीच मैच बराबरी पर रहा। 2015 में इनके बीच मैच नहीं हुआ पर 2019 विश्व कप में इंग्लैंड ने फिर से जीत हासिल की। अब लखनऊ में इंग्लैंड टीम हारी है। 2003 में डरबन के मैदान पर पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने सचिन तेंदुलकर के 50, राहुल द्रविड़ के 62 तो युवराज सिंह के 42 रनों की बदौलत 250 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड की ओर से एंडी कैड्रिक तीन तो एंड्रयू फ्लिटॉफ 2 विकेट लिए थे। इसके बाद खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के आगे ढ़ेर हो गयी। नेहरा ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल 23 रन देकर 6 विकेट लिए । उनके 6 विकेट के कारण इंग्लैंड 168 रन ही बना पाई और टीम इंडिया को 80 रन से जीत मिली थी ।