इंग्लैंड को उम्मीद स्टोक्स की वापसी से टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला जीतेगी

इंग्लैंड को उम्मीद स्टोक्स की वापसी से टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला जीतेगी
इंग्लैंड को उम्मीद स्टोक्स की वापसी से टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला जीतेगी

नई दिल्ली, एजेंसी । एकदिवसीय विश्वकप में अब इंग्लैंड की टीम 21 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी। पिछले विश्कप की विकेता इंग्लैंड की टीम की शुरुआत इस बार अच्छी नहीं रही है और उसे अफगानिस्तान जैसी टीम से भी हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड टीम अब तक तीन में से केवल एक मैच ही जीत पायी है। उसके पास अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने का अवसर था पर वह विफल रही। अब जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम की उम्मीदें ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर टिकीं हैं। स्टोक्स के इस मैच में खेलने की संभावनाएं हैं। स्टोक्स चोटिल होने के कारण शुरुआती 3 मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं थे। अब टीम के मुख्य कोच मैथ्यू मॉट ने भी कहा है कि इस मैच में इस ऑलराउंडर के खेलने की संभावना हैं। स्टोक्स ने कहा, 4 मेडिकल स्टाफ को हमेशा से ही भरोसा था कि ये खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका मैच तक फिट हो जाएगा जिससे हम इस मुकाबले पर ध्यान दे सकते हैं।’ कोच ने साथ ही कहा, ‘वह कई मायनों में समूह के आध्यात्मिक नेता की तरह है और उसने निश्चित रूप से दूसरे दिन के खेल के बाद बहुत अच्छी बात की थी।’ मॉट ने कहा कि उन्हें इंग्लैंड के अब तक के प्रयासों पर संदेह नहीं है पर लगता है कि टीम में मनोबल की कमी है।