चुनाव आयोग की हां, अब रानीकमलापति से रीवा के बीच दौड़ेगी वंदेभारत

चुनाव आयोग की हां, अब रानीकमलापति से रीवा के बीच दौड़ेगी वंदेभारत
चुनाव आयोग की हां, अब रानीकमलापति से रीवा के बीच दौड़ेगी वंदेभारत

रेलवे ने जबलपुर से रानीकमलापति के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन को रीवा से चलाने का निर्णय लिया। इसके अगले ही दिन मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लाूग हो गई, जिसके बाद ट्रेन को बढ़े हुई रूट पर चलाने पर जबलपुर रेल मंडल पीछे हट गया। उसने पश्चिम मध्य रेलवे और चुनाव आयोग से इस पर राय मांगी। चुनाव आयोग ने वंदेभारत ट्रेन को रीवा से चलाने पर सहमति दे दी। अब यह ट्रेन 15 अक्टूबर से रीवा से जबलपुर होकर रानीकमलापति जाएगी। रेलवे ने नए समय और रूट को पहले ही जारी कर दिया है, जिसमें पमरे ने कोई बदलाव नहीं किया। इधर सहमति मिलने के बाद जबलपुर रेल मंडल के सभी विभाग ट्रेन को नए रूट पर चलाने से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। अभी तक वंदेभारत ट्रेन को जबलपुर से रानीकमलापति के बीच चलाया जा रहा है। जबलपुर रेल मंडल के सर्वे रिपोर्ट के बाद इस ट्रेन को जबलपुर से इंदौर और जबलपुर से रीवा के बीच चलाने की बात उठी। इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड भेजा गया, जिस पर रीवा से जबलपुर होकर रानीकमलापति के बीच ट्रेन चलाने पर सहमति बनी। रेलवे बोर्ड ने 8 अक्टूबर को ट्रेन चलाने की परमिशन भी दे दी। इधर 10 अक्टूबर से इसे चलाना था, लेकिन जबलपुर रेल मंडल की तैयारी न होने की वजह से इसे 15 अक्टूबर से चलाने का निर्णय लिया गया। इसी बीच आचार संहिता लगने की वजह से इस ट्रेन को चलाने पर संशय बन गया। हालांकि अब चुनाव आयोग ने इस पर अपनी सहमति दे दी है। जबलपुर रेल मंडल अभी तक वंदेभारत ट्रेन का मेंटनेंस जबलपुर में कराता है, लेकिन इस ट्रेन का रूट रीवा तक जाने के बाद इस ट्रेन को अब रीवा से चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन के सभी कोचों का मेंटनेंस अब रीवा में होगा। हालांकि इसे जबलपुर में मैकेनिकल विभाग करता था, वहां भी यही विभाग करेगा, लेकिन कोच खड़े करने के लिए पिट न होने की वजह से दिक्कत आ रही थी, लेकिन रेलवे ने समय पर इसे बना लिया है। इसकी सफाई और मेंटनेंस के काम के लिए जिस अधिकारी-कर्मचारियों काे प्रशिक्षण दिया गया है, उन्हें फिलहाल अभी रीवा जाकर इस ट्रेन का रखरखाव करना होगा।