Breaking
Thu. Mar 28th, 2024

राष्ट्रपति के सामने नीतीश ने मोदी की तारीफ करते हुए आजीवन दोस्ती की बात कह डाली

By MPHE Oct 20, 2023
राष्ट्रपति के सामने नीतीश ने मोदी की तारीफ करते हुए आजीवन दोस्ती की बात कह डाली
राष्ट्रपति के सामने नीतीश ने मोदी की तारीफ करते हुए आजीवन दोस्ती की बात कह डाली

पटना (एजेंसी)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गत बीजेपी का नाम लिए बिना अपने पुराने राजनीतिक साथी के साथ दोस्ती मरते दम तक निभाने की कसमें खाईं। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने पूर्वी चंपारण में केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए नरेंद्र मोदी सरकार का भी धन्यवाद किया।पूर्वी चंपारण में स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह कार्यक्रम जहां पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मौजूद थी इस दौरान नीतीश कुमार ने जमकर बीजेपी सरकार की तारीफ की। इस विश्वविद्यालय के गठन के लिए नीतीश कुमार ने पहले नरेंद्र मोदी सरकार का धन्यवाद किया और फिर दूसरी तरफ कांग्रेस पर भी हमला बोला। नीतीश कुमार ने कहा कि वह पहले की सरकारों में भी इस बात को लेकर कोशिश कर रहे थे कि पूर्वी चंपारण में केंद्रीय विश्वविद्यालय का गठन हो, मगर ऐसा संभव नहीं हो पाया और 2014 में बीजेपी सरकार आने के बाद ही ऐसा संभव हो सका। उन्होंने कहा, ‘मैंने कांग्रेस शासनकाल में चंपारण में केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने का प्रस्ताव रखा था। मगर उन लोगों ने मेरी बात नहीं मानी। 2014 में जब नई सरकार आई तो 2016 से यहां पर केंद्रीय विश्वविद्यालय का काम शुरू हुआ। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने बीजेपी का नाम लिए बगैर ही कह दिया कि उन लोगों के साथ आजीवन उनकी दोस्ती बरकरार रहेगी।

By MPHE

Senior Editor

Related Post