Breaking
Wed. Apr 24th, 2024

अडाणी ने किया 32 हजार करोड़ का घोटाला विदेश से खरीदा कोयला भारत आकर महंगा हो गया

By MPHE Oct 18, 2023
अडाणी ने किया 32 हजार करोड़ का घोटाला विदेश से खरीदा कोयला भारत आकर महंगा हो गया
अडाणी ने किया 32 हजार करोड़ का घोटाला विदेश से खरीदा कोयला भारत आकर महंगा हो गया

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से बिजनेसमैन गौतम अडाणी पर निशाना साधा। उन्होंने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा- अडाणी ने 32 हजार करोड़ का घोटाला किया है। आज महंगी बिजली के पीछे अडाणी हैं। उन्होंने जनता की जेब से पैसे लूटे हैं। राहुल ने आगे कहा- अडाणी  ऐसा क्या है जो सरकार उनकी जांच नहीं कराती है। उन्हें जो चाहिए होता है, वो मिल जाता है। उनके पीछे किसकी शक्ति है।

इंडोनेशिया से कोयला भारत आते-आते महंगा कैसे हो जाता-राहुल ने अडाणी पर आरोप लगाते हुए एक न्यूज आर्टिकल भी दिखाया। कांग्रेस नेता ने आगे कहा- अडाणी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब तक कोयला भारत आता है, तब तक इसकी कीमत दोगुनी हो जाती है। हमारी बिजली की कीमतें बढ़ रही हैं… वह (अडाणी) पैसे लेते गरीब के पैसे लूट रहे हैं। यह सीधी चोरी है। भारत के प्रधानमंत्री के संरक्षण के बिना ऐसा नहीं हो सकता। इन सज्जन (अडाणी) के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई ? प्रधानमंत्री इस पर टिप्पणी क्यों नहीं करते ?

राहुल ने आगे कहा- इस तरह से अडाणी जी ने करीब 12 हजार करोड़ रुपए सीधे हिंदुस्तान के नागरिकों की जेब से निकाला है। अडाणी ने कोयले के दाम को बढ़ाया, जिससे बिजली महंगी हो गई । हिंदुस्तान के नागरिकों को यह समझना है कि आपका बिजली का बिल जो बढ़ रहा है, उससे 12 हजार करोड़ रुपए सीधे अडाणी की जेब में गए हैं । रोचक बात है कि यह स्टोरी आती है, लेकिन हिंदुस्तान की मीडिया एक सवाल नहीं पूछती।

By MPHE

Senior Editor

Related Post